
महिला ने पूछा मेरे पति को थाने में क्यों लेकर आये हो, एएसआई को आया गुस्सा महिला धक्का देकर नीचे गिराया, किया लाइन हाजिर






बीकानेर। पुलिस को यह क्या हो गया है। बीकानेर में खाजूवाला में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या तथा बाड़मेर में हेड कांस्टेबल द्वारा युवती से दुष्कर्म करने के बाद बीकानेर संभाग के घड़साना मंडी में एक बार फिर पुलिस की दादागिरी सामने आई है। फिलहाल महिला को धक्का मारकर नीचे गिराने वाले एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि एएसआई से पूछ लिया कि उसके ेपति को थाने क्यों लेकर जा रहे हो। इतने में आग बबूला हुए एएसआई ने महिला को धक्का मारते हुए नीचे गिरा दिया। बरहाल संबंधित एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, मामला श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी थाना क्षेत्र का है। घटना के पांच दिन बाद महिला को धक्का मारकर नीचे गिराने का वीडियो सामने आया था।
पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि शीशपाल ने उसे कुपली रोड पर स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने के लिए रखा था। मजदूरी के ढाई लाख रुपए शीशपाल ने अटका रखे थे। एएसआई रामसिंह पुलिसकर्मियों के साथ ईंट-भट्टे पर शीशपाल से पूछताछ करने पहुंचे थे। इस दौरान शीशपाल की पत्नी से एएसआई ने अभद्रता की। मामले की जांच एएसपी बनवारी लाल मीणा को सौंपी गई है।


