
कार में सवार महिला व पुरुष ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले गये






बीकानेर। 13 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। घटना हनुमानगढ़ के टाउन क्षेत्र की है। जहां पर टाउन में ओवरब्रिज के पास स्थित सरकारी कन्या स्कूल के पास से एक 13 वर्षीया किशोरी को कार सवार अज्ञात महिला व पुरूष बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गए। प्रारंभिक जांच में श्रीगंगानगर के साधुवाली बेरियर की सीसीटीवी फुटेज में संबंधित कार और नाबालिगा के साथ आरोपी नजर है जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। डबलीकलां टिब्बी की एक परिवादी महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री टाउन में फतेहगढ़ मोड के पास अपनी मौसी के घर आई हुई थी। 7 दिसंबर को वह मौसी की बेटी के साथ उसके स्कूल जाने का कहकर निकल गई। परिवादिया ने बताया कि उसकी भांजी स्कूल चली गई जबकि उसकी पुत्री वापस घर जाने का कहकर वहां खड़ी हो गई जिसे कार सवार अज्ञात महिला व पुरूष कार में बैठाकर ले गए। इसके बाद उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि कार सवार एक पुरूष व एक महिला के साथ छोटा बच्चा है जोकि उसको अपने साथ श्रीगंगानगर ले जा रहे हैं।


