इस वरिष्ठ भाजपा नेता की पत्नी का हुआ निधन, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

इस वरिष्ठ भाजपा नेता की पत्नी का हुआ निधन, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

इस वरिष्ठ भाजपा नेता की पत्नी का हुआ निधन, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का आज देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद परिजनों ने उनको सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया था। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक इंद्रा देवी का ब्लड प्रेशर, कार्डियक, अस्थमा बीमारी के लिए इलाज चल रहा था। वह बेहोश अवस्था में थी तथा हाइपॉक्सिक (ब्रेन) इंजरी हो गई थी। वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर थी और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी।

29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर समेत कई नेता कल इंद्रा देवी की कुशलक्षेम जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे।

एसएमएस हॉस्पिटल प्रशासन ने इंद्रा देवी के इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर्स का एक बोर्ड बनाया है। इसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोसर्जन, जनरल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट से डॉक्टर नियुक्त किए गए है। टीम में डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी. एल कुमावत, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ भारत भूषण, डॉ दिनेश गौतम, डॉ हिमांशू महला है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |