पत्नी ने पति को दिया दुपट्टा बोली मरने की धमकी क्या देता है मर के दिखा, पति ने कर ली सुसाइड

पत्नी ने पति को दिया दुपट्टा बोली मरने की धमकी क्या देता है मर के दिखा, पति ने कर ली सुसाइड

सुजानगढ़ (चूरू)। पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान होकर पति ने शादी के2 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया। पत्नी के अफेयर को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान पत्नी ने अपना दुपट्टा पति को दिया और कहा कि मरने की धमकी क्या देता है, मर के दिखा। इसके कुछ देर बाद ही पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ का है।
पत्नी से झगड़े के बाद किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ की सांसी बस्ती के रहने वाले सुरेश सांसी के बेटे मनीष (20) की 16 अप्रैल 2023 को हनुमानगढ़ के सुरेशिया निवासी राखी से शादी हुई थी। शादी के 3 दिन बाद ही राखी अपने पीहर चली गई थी। राखी का शादी से पहले से ही फतेहपुर के उदरसरी के रहने वाले विशाल नाम के लडक़े के साथ अफेयर था, जो दिल्ली में रहता है। इसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। 5 जून को ही राखी अपने ससुराल आई थी और शुक्रवार को दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही मनीष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि शादी के 3 दिन बाद ही उसकी बहू राखी पीहर चली गई थी। इसके बाद से ही राखी और उसका बॉयफ्रेंड मनीष को फोन पर परेशान करने लगे और धमकियां देने लगे। मेरे बेटे को उसकी सास, ससुर और सास की बहन के जमाई ने भी टॉर्चर कर रखा था। परेशान होकर मेरा बेटा अपने ससुराल गया और पत्नी के बॉयफ्रेंड का सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज ससुराल वालों को दिखाया। इस दौरान सास ने उसके पैर पकड़ लिए और कहा कि मेरी बेटी घर बसा लेगी, आप इसे लेकर जाओ। 5 जून को ससुराल वालों ने मनीष के साथ राखी को भेजा।
मंगलसूत्र नहीं पहना था, सिंदूर भी नहीं लगाया
पिता ने बताया कि उनकी बहू विधवा के रूप में ससुराल आने लगी तो उनके बेटे मनीष ने आपत्ति जताई। इस पर सास ने कहा कि वह घर जाकर तरीके से रहेगी। घर आने के बाद वह अपने कमरे में नहीं गई। वह अपनी बहन के साथ ही सोती थी। उसने मंगलसूत्र नहीं पहना था और सिंदूर भी नहीं लगाया था। इस दौरान मनीष ने कई बार मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं मानी।
बहू ने सुसाइड के लिए उकसाया
पिता ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मेरी बहू ने मेरे बेटे को परेशान कर रखा था। उसका लवर भी बार-बार फोन करके धमका रहा था। इस बात को लेकर शुक्रवार को दोनों में झगड़ा भी हुआ। इस दौरान उसकी बहू अंदर गई और दुपट्टा फेंक कर बोली कि मरने की धमकी क्या देता है, मर कर दिखा। इसके कुछ देर बाद ही मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया।
मनीष के सुसाइड करने के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी, सास, ससुर, जीजा सहित बॉयफ्रेंड पर परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। सुजानगढ़ के बगडिय़ा उप जिला अस्पताल में सांसी समाज के लोगों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव नहीं लेने पर अड़े रहे। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पोस्टमॉर्टम होने दिया। राष्ट्रीय भांतु सांसी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश सांसी ने संभागीय आयुक्त व आईजी समेत तमाम बड़े अधिकारियों को मेल पर ज्ञापन भेजकर दोषियों को जल्दी गिरफ्तार करवाने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |