
रात को सो रहे पति पर पत्नी ने किये कुल्हाड़ी से वार, पत्नी के खिलाफ केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात को सो रहे पति पर पत्नी द्वारा कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है। घटना महाजन थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में शेरपुरा निवासी राकेश पुत्र स्व. शंकरदास स्वामी ने पत्नी प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 29 सितंबर की रात दो से तीन बजे के बीच की है। पुलिस को दिए परिवाद में राकेश ने बताया कि 29 सितंबर की रात को वह सो रहा था। रात को करीब दो से तीन बजे के बीच उसकी पत्नी प्रियंका ने उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसके सिर, हाथ व शरीर पर गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई ईश्वर सिंह कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |