Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर में इस जगह 61 किमी लंबी सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई

खुशखबरी: बीकानेर में इस जगह 61 किमी लंबी सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई

बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कोलायत विधायक अंशुमान भाटी की अनुशंसा पर गड़ियाला फांटा से राष्ट्रीय राजमार्ग 911 सेवड़ा फांटा को जोड़ने वाली सड़क एमडीआर 365 की 61.80 किमी लंबी सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत किया है। इस सड़क के निर्माण से मण्डाल चारणान, गड़ियाला, गिरिराजसर, देवड़ों की ढाणी, नगरासर, सेवड़ा, शिम्भू का भुर्ज, पैथड़ों की ढाणी के अलावा 35 से अधिक राजस्व गांवों तथा सैकड़ों ढाणियों का सीधा जुड़ाव जिला मुख्यालय बीकानेर व उपखण्ड मुख्यालय कोलायत से होगा इससे बाप, सांवरा, नोख, बीकमपुर, रणजीतपुरा होते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सीधा जुड़ाव होगा।

Join Whatsapp 26