
शीतलहर की चपेट में पूरा प्रदेश, दिन में रात जैसी ठंड, लगातार गिर रहा है अधिकतम तापमान





खुलासा न्यूज़। राजस्थान इन दिनों घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है, जिससे प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, और सीकर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। सर्द हवाओं और कोहरे के चलते इन इलाकों में दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस हुई।
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम
जयपुर सहित कई शहरों में नए साल की पहली सुबह घने कोहरे से ढकी रही। विजिबिलिटी 50-60 मीटर तक सीमित रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सीकर में भी कोहरे के चलते विजिबिलिटी सिर्फ 60 मीटर रही।
कल से राहत की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 2 जनवरी से शीतलहर का असर थोड़ा कम होगा। उत्तर भारत में दो बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से सर्द हवाएं रुकेंगी। दिन में आसमान साफ होगा और धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कड़ाके की ठंड के आंकड़े
- हनुमानगढ़: अधिकतम तापमान 12.3°C
- अलवर: 12.4°C
- सीकर: 12.5°C
- गंगानगर: 12.8°C
- जयपुर और फतेहपुर: 14°C
- माउंट आबू: 17°C
जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन
जयपुर का अधिकतम तापमान 14°C से नीचे दर्ज किया गया, जो माउंट आबू से भी ठंडा रहा। यह जयपुर के इतिहास में अब तक का सबसे कम दिन का तापमान है।
पश्चिमी राजस्थान को राहत
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, और जोधपुर में दिन के समय धूप निकलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली।
- बाड़मेर: अधिकतम तापमान 27.6°C
- जैसलमेर: 24°C
- जोधपुर: 26.8°C
मौसम विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है। गर्म कपड़े पहनें, हीटर का उपयोग करें और सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचें।

