बारिश का पूरा सीजन निकल गया, महापौर को अब याद आए सफाईकर्मी

बारिश का पूरा सीजन निकल गया, महापौर को अब याद आए सफाईकर्मी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारिश का सीजन लगभग पूरा निकल गया और बीकानर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित अब सफाई कर्मचारियों की याद आई और उन्हें बारिश से बचने के लिए रैन कोट वितरित किए। महापौर के इस फैसले को लेकर अंदराखाने यह बात चल रही है कि महापौर ने लीपापोती करते हुए कर्मचारियों को खुश करने का काम किया है, अगर वास्तव में महापौर को सफाई कर्मचारियों की फिकर होती तो बारिश से पहले रैन कोट वितरित किये जाने थे। अब बारिश का सीजन पूरा हो गया तो ऐसे में क्या फायदा। कुछ कर्मचारी यह बात भी कर रहे है कि महापौर द्वारा दिए गए रैनकोट घर में सजाने के लिए के काम आएंगे। जिसका अगले सीजन में उपयोग लिया जाएगा। बताया जाता है कि पिछले दिनों बरसात के समय सिटी राउंड पर निकली महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के सामने सफाईकर्मियों ने रैन कोट की मांग की थी। औपचारिक रूप से तीन वार्डों के सफाईकर्मियों को रैनकोट दिए गए। शेष सभी कार्मिकों को वार्ड में ही ये रैनकोट वितरित किए जायेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |