Gold Silver

सीवरेज निर्माण में हो रही लीपापोती बारिश के सीजन में खुलकर आ रही सामने, रोज हो रहे हादसे

खुलासा न्यूज बीकनेर। शहर में सीवरेज का ठीक करने का काम बीते करीब दो महीने से चल रहा है। बरसात का मौसम और ऊपर से खुदी पड़ी सीवरेज आमजन की जान को खतरे में डाले हुए है। सीवरेज से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां हादसा होते-होते टला है। मामला सुजानदेसर का है। जहां सीवर लाइन अचानक धंस गयी। जिससे ट्रक का पहिया सीवरेज के अंदर चला गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया। गनीमत रही कि हादसे की नजाकता को देखते हुए ड्राइवर ने ट्रक से तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस हादसे से ट्रक चालक चोटिल हुआ। बता दें कि पिछले दिनों सीवरेज के में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद संबंधित विभाग आंखे मूंदे हुए बैठा है। इसी का नतीजा है कि इस प्रकार के हादसे आये दिन देखने को मिल रहे है। फिलहाल बारिश के सीजन में ये हालात काफी डरवाने वाले है।

Join Whatsapp 26