Gold Silver

चार दिन तक दोपहर बाद बदलेगा मौसम, आंधी के साथ होगी बरसात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ का असर अभी चार से पांच तक रहेगा। जिसकी वजह से राजस्थान के कुछ भागों में 40 से 50 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का ये आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। आंधी व बारिश से तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी,डूंगरपुर,जयपुर,सीकर व झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन व हल्की बरसात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा चल सकती है। वहीं, पश्चिम राजस्थान में बीकानेर,चूरु, हनुमानगढ़,जैसलमेर, जालौर,जोधपुर,नागौर व गंगानगर जिले में धूलभरी आंधी व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा चलने की संभावना है।
दो दिन यहां बरसात व आंधी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अजमेर,अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा,धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू जिले में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा व बरसात होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिम राजस्थान में बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, गंगानगर जिले में धूल भरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चलेगी। वहीं,बुधवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर,भरतपुर,बूंदी,दौसा,जयपुर,कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद व सीकर जिले में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवा चल सकती है।

Join Whatsapp 26