
बीकानेर में आज मौसम पूरी तरह साफ रहा, बढ़ने लगी ठंड, बारिश की संभावना, एक नया सिस्टम फिर आएगा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में पिछले दिनाें हुई बारिश और उत्तरी भारत में हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान में ठंड बढ़ गई। मौसम खुलने के साथ ही राज्य के कई शहरों में आज पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इस कारण इस आज सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इसी तरह जयपुर, चूरू, बीकानेर समेत कई शहरों में आज तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। जयपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। पहली बार जयपुर में इस सीजन में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया।
प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर में आज मौसम पूरी तरह साफ रहा, जिसके कारण बीती रात का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 14.4 पर पहुंच गया। देर रात में तापमान कम होने से लोगों को अलसुबह सर्दी का अहसास भी ज्यादा हुआ। जयपुर में यह पहली ऐसी रात है जब तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है। जयपुर के अलावा उदयपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, पिलानी, चूरू और बीकानेर में भी आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 14 नवंबर की शाम या 15 नवंबर से एक नया सिस्टम फिर आ रहा है। ये वेस्टर्न डिर्स्टबेंस इतना ज्यादा इफेक्टिव नहीं होगा। इस सिस्टम का असर 15 नवंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में देखने को मिल सकता है। इससे आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस सिस्टम के एक्टिव होने से 15 नवंबर से एक बार फिर रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि नॉदर्न विंड का फ्लो मैदानी इलाकों में रूक जाएगा।


