बीकानेर में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर। जिले में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है। दो दिन पहले तक जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा था, वहीं सोमवार सुबह से ठंडी हवाओं और झमाझम बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। तेज बादलों की रफ्तार इतनी थी कि आकाश में उनका गुजरना साफ दिखाई दे रहा था।

रात करीब 12 बजे आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो सुबह तक जारी रही। सर्द हवाओं ने लोगों को एसी और कूलर बंद करने पर मजबूर कर दिया। सुबह साढ़े सात बजे के बाद रिमझिम बरसात शुरू हुई और आठ बजे तक झमाझम बारिश ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। लगातार बारिश से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया है।

हालांकि इस बारिश ने बीकानेरवासियों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल को इस समय पानी की आवश्यकता नहीं है, और अधिक वर्षा से फसलें खराब होने का खतरा है। लूणकरणसर, श्री डूंगरगढ़, बीकानेर के बीच कई गांवों में बारिश के चलते फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

मौसम विभाग ने पहले ही बीकानेर सहित पूरे संभाग में तेज बारिश और हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था। किसानों को कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई थी। विभाग के अनुसार, बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में भी आज मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |