Gold Silver

बीकानेर में मौसम में उतार-चढ़ाव, सर्दी कम हुई, यहाँ घना कोहरा छाया

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आज मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे सर्दी का असर थोड़ा कम रहा। बीकानेर में 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ, जिससे यहां लोगों को रात में सर्दी का अहसास थोड़ा कम हुआ।
मौसम साफ रहने से शहरों में प्रदूषण का लेवल भी काफी कम हो गया।
वहीं बाड़मेर में सुबह से ही चारों तरफ कोहरा छा गया। साढ़े नौ बजे के बाद से हल्की धूप नजर से कोहरे का असर कम होने लगा।
जयपुर में प्रदूषण के लेवल में कोई खास बदलाव नहीं आया है। जयपुर में कल भले ही आतिशबाजी कम हुई हो, लेकिन AQI लेवल आज भी 241 रहा, जो कल की तुलना में मामूली कम है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट के आसपास प्रदूषण का लेवल 222 और जबकि शास्त्री नगर, विद्याधर नगर के आसपास ये 133 पर दर्ज हुआ।

Join Whatsapp 26