चार शहरों में मौसम में बदलाव गर्मी ने दी दस्तक, बीकानेर में 18.9 डिग्री रहा पारा पढ़े पुरी खबर

चार शहरों में मौसम में बदलाव गर्मी ने दी दस्तक, बीकानेर में 18.9 डिग्री रहा पारा पढ़े पुरी खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। उत्तरी हवा के रुख बदलते ही तापमान की सुई फिर से ऊंचाई की ओर बढऩे लगी। गुरुवार को न्यूनतम तापमान के लिहाज से बीकानेर प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया। शहर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर, फलौदी और जैसलमेर का तापमान बीकानेर से ज्यादा रहा जो पश्चिमी राजस्थान का हिस्सा हैं। बीकानेर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उत्तरी हवा के रुख बदलने का असर दरअसल पांच दिन पहले तक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और उसके बाद चली उत्तरी हवा के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य पर आ गया था, लेकिन अब फिर से दिन और रात का पारा सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा हो गया। आने वाले दिनों में तापमान के और बढऩे के आसार हैं। रात का पारा 20 डिग्री और दिन का 36 डिग्री से पार होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवा चलने से मॉइश्चर कम हो रहा है। शुष्क मौसम की वजह से तापमान बढ़ रहा है। मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह से ही तपिश बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। लंबी चलेगी गर्मी मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना हे कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के ना आने से फरवरी में गर्मी महसूस होने लगी थी। मार्च के पहले सप्ताह में भी इसी कारण तापमान चढ़ रहा है। इस वजह से गर्मी का अंतराल लंबा हो जाएगा। गर्मी के सीजन में पहले की तरह ही तपिश रहने के आसार हैं।
यहां सबसे गर्म दिन
1. बाड़मेर 37.1
2 चूरू 37.0
3 करौली 37.0
4 भरतपुर 36.7
और यहां गर्म रात
फलौदी 19.6
बाड़मेर 19.2
बीकानेर 18.9
जैलसमेर 18.3

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |