पीबीएम में बनी पानी की टंकी के कभी भी हो सकती है धराशाही, प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार - Khulasa Online

पीबीएम में बनी पानी की टंकी के कभी भी हो सकती है धराशाही, प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पीबीएम चिकित्सालय परिसर स्थित गल्र्स हॉस्टल के सामने पानी की टंकी पिछले लम्बे समय से जर्जर अवस्था में खड़ी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। इस पानी की टंकी के सभी पिलर लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, जो कभी भी एक बड़े हादसे का शिकार हो सकती है। वर्तमान में चल रही बारिश के चलते यह पानी की टंकी कभी भी धराशाही हो सकता है, जिसका खामियाजा आसपास रहने वालों को भुगतना पड़ेगा। गौरतलब रहे कि इसी पानी की टंकी के आसपास नर्सेज हॉस्टल, गल्र्स हॉस्टल एवं डॉक्टरों के क्वाटर्स भी है एवं वर्तमान में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट पर भी गिरने की संभावना है। भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष (बीकानेर शहर) सांवरलाल शर्मा इस पानी की टंकी पर उचित कार्यवाही की मांग करते आ रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को टंकी गिराने के लिये कई बार सूचित किया फिर भी उनके कानों तक जूं तक नहीं रेंगती। शायद विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। शर्मा द्वारा कई बार उनके मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल नम्बर नेटवर्क से बाहर पाया गया। शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर हो चुकी इस पानी की टंकी को गिराया जाए ताकि जनमानस को किसी हादसे का शिकार न होना पड़े।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26