Gold Silver

नहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग शहर के 9 पुराने कुओं को करेंगे तैयार

बीकानेर। 60 दिन नहरबंदी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जिले में 509.63 लाख रुपए खर्च कर 14 नए कुएं खोदे जाएंगे और प्रत्येक कुए से रोजाना करीब 1.20 लाख लीटर पानी मिलेगा। 9 पुराने कुओं की मरम्मत कराकर उन्हें तैयार किया जा रहा है। 26 मार्च से शुरू हुई आंशिक नहरबंदी 24 अप्रैल तक रहेगी और उसके बाद 25 अप्रैल से 24 मई तक पूर्ण नहरबंदी होगी। आंशिक नहरबंदी में जलदाय विभाग पानी सप्लाई यथावत करेगा, लेकिन पूर्ण नहरबंदी के दौरान किल्लत होगी और पानी की सप्लाई एकांतर की जाएगी। प्रशासन नहरबंदी से निपटने और आमजन को पानी सप्लाई करने की पूरी तैयारी में जुटा है।
पानी जुटाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नहरी क्षेत्र के आसपास सेम वाले इलाके चिह्नित किए गए हैं जहां 14 नए कुएं खोदे जाएंगे। इन पर 509.63 लाख रुपए की लागत आएगी। सेम वाला इलाका होने के कम गहराई 150 से 200 फीट के कुएं होंगे जिनसे रोजाना 20 घंटे बिजली मिलने पर 5 से 6 हजार लीटर पानी प्रति घंटा मिल सकेगा। इसके अलावा 9 पुराने कुओं को भी मरम्मत कर तैयार किया जा रहा है। इन पर 230.70 लाख रुपए खर्च होंगे। नए-पुराने कुओं के वर्कआर्डर जारी हो चुके और तेजी से काम चल रहा है। पीएचईडी के अधिकारियों ने 28 अप्रैल तक काम पूरा करने का टारगेट तय किया है।

Join Whatsapp 26