निर्माणाधीन दुकान की दीवार गिरी, 6 घायल:दुकान मालिक और चायवाला भी आया चपेट में

निर्माणाधीन दुकान की दीवार गिरी, 6 घायल:दुकान मालिक और चायवाला भी आया चपेट में

हनुमानगढ़। जिले के संगरिया कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर निर्माणाधीन दुकान की दीवार ढहने से छह जने घायल हो गए। इनमें दो मिस्त्री, दो मजदूरों सहित दुकान मालिक और चाय वाला शामिल है। घायलों को राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। दो मिस्त्रियों को हनुमानगढ़ के लिए लेकर गए, जहां से एक को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। मनोनीत पार्षद देपाल सोनी ने बताया कि कस्बा के वार्ड 35 निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू सोनी (45) पुत्र मोहनलाल की बसस्टैंड पर गणपति ज्वेलर्स नाम से दुकान है। ठेकेदार जोगेंद्र को इसका निर्माण कार्य ठेका पर दिया हुआ है। आम दिनों की तरह शनिवार सुबह ठेकेदार, एक मिस्त्री और दो मजदूर जालियों से बनी पैड पर खड़े करीब बीस फुट दीवार पर नई ईंटों से ऊंची करने का काम चला रहे थे। इसी दौरान ऊपरी मंजिल की छत के लिए 12 फुट पर झीरी निकालते समय दस फुट की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। पानी की मोटर, टंकी, जाली समेत भवन निर्माण सामग्री के बीच मलबे में दुकान मालिक राजेंद्र सोनी, ठेकेदार जोगेन्द्र उर्फ निक्का (40), मिस्त्री राजू (28) पुत्र लीलूराम, दो मजदूर हरबंश (35) पुत्र काशीराम और धर्मपाल (27) पुत्र कृष्ण कुमार समेत वहां खड़ा एक चायवाला कन्नी सिंधी (35) पुत्र रमेश कुमार दबने से घायल हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |