राजस्थान के हज यात्रियों का इंतजार खत्म, इस तारीख तक होगा 18 फ्लाइट्स का संचालन, 4000 यात्री भरेंगे उड़ान

राजस्थान के हज यात्रियों का इंतजार खत्म, इस तारीख तक होगा 18 फ्लाइट्स का संचालन, 4000 यात्री भरेंगे उड़ान

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के हज यात्रियों का लंबा इंतजार कल खत्म हो जाएगा। जयपुर के एयरपोर्ट से कल से 27 मई तक मदीना के लिए प्रदेश के लगभग 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस बार मई महीने में सीधे मदीना के लिए 9 फ्लाइट का डिपार्चर प्रस्तावित है। वहीं, जुलाई महीने में जेद्दाह से 9 फ्लाइट का अराइवल निर्धारित है।

इस साल भी 21 मई से 11 जुलाई तक हज फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल – 1 से किया जाएगा। इस दौरान हज यात्रियों के लिए 433 यात्रियों की क्षमता वाले कोड-ई एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस बार 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना के लिए एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित है। जबकि बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ाने निर्धारित है। इसी तरह 4 से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होगी। इस अवधि के दौरान, जेद्दाह से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगी और रविवार को दो आगमन निर्धारित हैं।

हज यात्रियों के लिए टर्मिनल 1 पर भी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही 10 चेक-इन काउंटर, 10 आव्रजन काउंटर और 8 सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं। जबकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल-1 पर मेडिकल स्टाफ के साथ ही एंबुलेंस भी तैनात की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |