
कल 13.77 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, आएगा इस एग्जाम का रिजल्ट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट घोषित करेगा। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा दोपहर 3:15 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार- 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में एग्जाम हुआ था। इसमें कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।


