इंतजार खत्म, शिक्षा विभाग ने जारी किया प्री-डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट

इंतजार खत्म, शिक्षा विभाग ने जारी किया प्री-डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने 8 अक्टूबर को आयोजित हुई प्री-डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार प्रदेश के 372 कॉलेजों की 25 हजार 420 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 5 लाख 99 हजार 294 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से कुल 5 लाख 33 हजार 988 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 65 हजार 306 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 24 अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल रोका गया है।

समसा (समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान सरकार) निदेशक मोहन लाल यादव ने बताया कि 8 अक्टूबर को प्रदेश के 2590 परीक्षा केन्द्रों पर प्री-डीएलएड सामान्य और प्री डीएलएड संस्कृत प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही कॉलेज में सीटों के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। दो साल के इस कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि फिलहाल 372 कॉलेजों में 25 हजार 420 सीटों पर ही एडमिशन होना है। लेकिन अगर आने वाले वक्त में कुछ और कॉलेजों को मान्यता मिलती है। तो सीटों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |