खत्म हुआ इंतजार, अगले हफ्ते से स्कूटर की होम डिलीवरी - Khulasa Online खत्म हुआ इंतजार, अगले हफ्ते से स्कूटर की होम डिलीवरी - Khulasa Online

खत्म हुआ इंतजार, अगले हफ्ते से स्कूटर की होम डिलीवरी

Ola Scooter को लेकर लोगों का क्रेज इसके अगस्त में हुए लॉन्च होने के टाइम से ही है. Ola Electric के Ola S1 और Ola S1 Pro को अब तक बंपर बुकिंग मिली है, और अब इसे खरीदने वालों की इसे अपने घर की पार्किंग में खड़ा देखने की ख्वाहिश अगले हफ्ते से पूरी होना शुरू हो जाएगी.

Ola Scooter की होम डिलीवरी
Ola Electric ने हाल में बताया कि उसने अपने Ola Scooter का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. कंपनी अब 15 दिसंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) Ola S1 और Ola S1 Pro की होम डिलीवरी शुरू करने जा रही है.

दरअसल, कंपनी ने Ola Scooter की बिक्री के लिए पूरी तरह से ई-कॉमर्स वाला मॉडल अपनाया है. इसमें कंपनी सीधे अपने कारखाने से लोगों के घर पर Ola Scooter की डिलीवरी करेगी. वहीं इस ई-स्कूटर की सर्विस के लिए भी कंपनी के सर्विस बॉय सीधे लोगों के घर जाएंगे. Ola Electric ने इसके Ola Scooter के लिए किसी भी तरह के डीलरशिप और सर्विस सेंटर का नेटवर्क नहीं बनाया है.

चिप की कमी से हुई डिलीवरी में देरी
पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर छाई सेमीकंडक्टर या चिप (Semiconductor Shortage) की वजह से उसे Ola Scooter की डिलीवरी करने में देर हो रही है. हालांकि कंपनी ने 10 नवंबर से देश के अलग-अलग शहरों में Ola Scooter की टेस्ट-राइड शुरू की थी.

Ola Scooter को कंपनी ने इस साल 15 अगस्त को लॉन्च किया था. इसमें Ola S1 को 99,999 रुपये और Ola S1 Pro को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था. इस पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी भी मिल रही है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26