प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार अब खत्म! 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते है - Khulasa Online प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार अब खत्म! 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते है - Khulasa Online

प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार अब खत्म! 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते है

बीकानेर। संसदीय सचिवों की भी साथ ही नियुक्ति संभव, लगभग 15 संसदीय संसदीय सचिव बनाए जा सकते प्रदेश में, 10 से 12 विधायक होंगे इस स्टेप से एडजस्ट, संसदीय सचिव और चेयरमैन दोनों जगह होंगे एडजस्ट, वेद प्रकाश सोलंकी, रफीक खान, कृष्णा पूनियां, वाजिब अली, मुकेश भाकर, जगदीश जांगिड़, वीरेंद्र सिंह समेत प्रमुख विधायकों को पद मिलने के आसार, जुबेर खान की जगह उनकी पत्नी साफिया को पद मिलने की बात कही जा रही, वरिष्ठ नेताओं में गिरिजा व्यास, दुरु मियां, डॉ. चंद्रभान, बीना काक के नाम चर्चा में, नए नामों में डूंगर राम गेदर का नाम चर्चा में, बीकानेर संभाग से एक विश्नोई नेता का नाम लिया जा रहा
अब नामों को लेकर कांग्रेसी क्षेत्रों में चर्चा , रामेश्वर डूडी , डॉ . चंद्रभान , रेहाना रियाज , अर्चना शर्मा , गोपाल सिंह ईडवा , धर्मेंद्र राठौड़ , पुखराज पाराशर , धीरज गुर्जर , राजेंद्र चौधरी , पवन गोदारा , सीताराम लांबा , अमीन कागजी , सतवीर चौधरी के नाम बताए जा रहे फाइनल , पुखराज पाराशर को बनाया जा सकता जन अभाव अभियोग का चेयरमैन , धर्मेन्द्र राठौड़ को क्रञ्जष्ठष्ट या बीसूका का बनाया जा सकता चेयरमैन , धीरज गुर्जर को बीज निगम का बनाया जा सकता चेयरमैन , रेहाना रियाज को महिला आयोग , अर्चना शर्मा को समाज कल्याण बोर्ड , गिरिजा व्यास को देवस्थान बोर्ड , रामेश्वर डूडी को किसान आयोग , डॉ . चंद्रभान को बीसूका , डॉ . राजकुमार जयपाल को अजमेर ्रष्ठ्र , सीताराम लांबा को बनाया जा सकता यूथ बोर्ड का चेयरमैन , पवन गोदारा को अन्य पिछड़ा वर्ग , दुर्रु मियां को मेवात विकास बोर्ड , मुमताज मसीह को वरिष्ठ नागरिक बोर्ड , बृजकिशोर शर्मा को खादी बोर्ड , और सुनील पारवानी को बनाया जा सकता सिंधी अकादमी का चेयरमैन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26