मतदाताओं के मन भा रही है देव की सादगी,बुजुर्गों ने कहा विजय भव:

मतदाताओं के मन भा रही है देव की सादगी,बुजुर्गों ने कहा विजय भव:

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को जिले की श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की चार जिला परिषद सीटों के लिये मतदान होगा। जिसके लिये कांग्रेस-भाजपा सहित माकपा और रालोपा के प्रत्याशियों ने रविवार को डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं का दिल जीतने का भरपूर प्रयास किया। जिला परिषद के वार्ड 29 से भाजपा के बैनर पर चुनाव लड़ रहे देवकिशन जाखड़ ने भी घर घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया। घर घर जनसंपर्क के दौरान देवकिशन की सादगी से बड़े बुजुर्ग,महिलाएं और युवा मतदाता खासे प्रभावित हुए और उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया। वहीं दूसरी ओर तहसील के समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता तोलाराम ने भी अनेक गांवों में संपर्क साधकर सोमवार को होने वाले चुनाव में देवकिशन को उनके प्रतिनिधि के रूप में जीताने की अपील की। उधर कांग्रेस के मनीराम गोदारा,माकपा के खेतनाथ व रालोपा के डॉ विवेक माचरा भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिये रिझा रहे है।
डोर टू डोर जनसंपर्क, क्षेत्रवासियों को समस्याएं निस्तारण करने का दिलाया विश्वास
वार्ड नंबर 29 से प्रत्याशी देवकिशन जाखड़ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जाखड़ को रामसरा, घाबरिया, इंद्रपाल सर गुसाईसर, इंद्रपाल सर बास, हीरावतान, राईकान, सांखलान, हथाणा, इन्द्रपाल सर, धर्मास, मिंगसरिया, नोसरिया, बड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, कुनपालसर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर ऊंचाईडा, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोगलीयान, सोनियासर गोदारान, रानासर, जाखासर पुराना, जाखासर नया, केऊ पुरानी, केऊ नई, बापेऊ, कल्याणसर नया, ऊपनी, कल्याणसर पुराना आदि के मतदाताओं का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |