
भीड़ से आवाज आई अगली बार आप ही सीएम बनेंगे, हिचकिचाए गहलोत, बोले- आप माई-बाप हो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भीड़ में से किसी की आवाज आई कि अगली बार आप ही सीएम बनेंगे। गहलोत पहले हिचकिचाए। थोड़ा संभले और कहा कि चौथी बार तो… आगे आप माई-बाप हो…। फिर बोले कि चौथी बार कौन मुख्यमंत्री बनेगा, ये अलग बात है। चौथी बार सरकार कांग्रेस की बननी चाहिए।
दरअसल हुआ यूं कि सीएम गहलोत प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए बीकानेर के लाखासर आए थे। यहां आयोजित सभा में अपने तीन साल के कार्यकाल की चर्चा कर रहे थे। तभी भीड़ में से किसी ने कहा कि चौथी बार आप ही सीएम बनेंगे। न चाहते हुए भी गहलोत को उस शख्स की बात पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार बदलती है, तो मजा नहीं आता। सरकार बदलते ही योजनाएं ठप हो जाती हैं। हम चाहते हैं कि सरकार वापस कांग्रेस की आए, ताकि हम योजनाओं पर काम कर सकें।


