
ग्रमीणों ने किया मार्गों को सील





राजेरां ! ग्राम राजेरां के ग्रामीणों ने अपने सभी मार्गों को सील करके बिठाया सख़्त पहरा ! आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर ! बिना आधार कार्ड व बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं दिया जायेगा ! आने जाने वालों का रजिस्टर में इन्द्राज किया जा रहा है ! सभी बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है ! दुकान से सामान लाने के लिये समझदार व्यक्ति ही जायेगा ! दुकानदार ठण्डी चीजें व पतंग नहीं बेचेगा ! दुकान के आगे बैठने वालों व चौकी या गट्टे पर बैठने की पुर्ण रूप से पाबंदी लगाई है ! राजेरां युवा विकास समिति के कोजुराम सारस्वत ने बताया सभी पहरेदारों को की सुची ग्राम विकास अधिकारी व पुलिस चौकी शेरेरां को सौंप दी है गाँव के आठों मार्गों पर एक समय में दो पहरेदार चार घण्टे तक पहरेदारी करेगे ! सभी पहरेदारों को कार्यालय ग्राम पंचायत से पहचान पत्र दिये गये है
ग्राम विकास अधिकारी आदेश सियाग ने बताया कि गाँव के युवावो का अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा वरिष्ठ नागरिकों की टीम बनाई गई है जो गाँव में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने व चेक पोस्टो के निरंन्तर संपर्क में रहेगी पुर्व सरपंच प्रतिनिधि जीवराज पुगलिया , रामनिवास खिचड , जमनाराम सारस्वा , खेरताराम गोदारा , पदमाराम भादु , ईसरराम सारस्वा , चोरूलाल गोदारा , सोहन जाखड जगदीश गोदारा, किसनाराम गोदारा कोजुराम सारस्वा रामकुमार सारस्वत चेतनराम गोदारा , श्रवणराम गोदारा कोजुराम खिचड़ को ज़िम्मेवारी दी है !



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |