मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही नही करने को लेकर पीडि़त ने एसपी को शिकायत

मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही नही करने को लेकर पीडि़त ने एसपी को शिकायत

 

मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही नही करने को लेकर पीडि़त ने एसपी को शिकायत
बीकानेर । वाल्मीकि बस्ती भीनासर निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि थाना गंगाशहर पुलिस उसकी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही।
प्रार्थी ने बताया कि 14 सितंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे वह अपने भूखण्ड पर बैठा हुआ था। इस दौरान केवलचंद माली, देवकिशन गहलोत, मनोज माली, धर्मेंद्र माली सहित 5-7 अन्य लोग एकराय होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि सभी ने हाथों में लाठियां व लोहे के पाइप ले रखे थे और आते ही उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, जब उसकी पत्नी, रिश्तेदार आदि बीच-बचाव के लिए आगे आए तो आरोपियों ने महिलाओं से भी मारपीट की। इस दौरान उन्हें नीचे पटक दिया गया और गलत नियत से कपड़े फाड़ दिए गए। मारपीट करते हुए आरोपियों ने जाति सूचक गालियां निकाली और कहा कि यह प्लॉट हमारी नजर में आ गया है, अब हम यहां कब्जा करेंगे। तुम्हें जो करना है कर लो, पुलिस-प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पीडि़त ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत उसने उसी दिन थाना गंगाशहर पुलिस को दी थी, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। वहीं 10 सितंबर 2025 को भी उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था, बावजूद इसके गंगाशहर पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि केवलचंद माली, देवकिशन गहलोत, मनोज माली, धर्मेंद्र माली तथा अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |