एसडीएम के द्वारा पकड़े गये वाहनों को माफिया मौके से उड़ा ले गये - Khulasa Online एसडीएम के द्वारा पकड़े गये वाहनों को माफिया मौके से उड़ा ले गये - Khulasa Online

एसडीएम के द्वारा पकड़े गये वाहनों को माफिया मौके से उड़ा ले गये

बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए कोलायत एसडीएम ने आकस्मिक चैकिंग की जिसमें उन्होंने दो एक्सकेवेटर मशीन, ट्रैक्टर और चार डंपर पकड़े गए। जानकारी के अनुसार गजनेर के गंगापुरा में क्ले के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर अधिकारी ने मौके पर जाकर कार्यवाही करके लेकिन माफियों ने अधिकारियों को चकमा देते हुए डंपर व अन्य सामान पार कर ले गये। इस मामले में कोलायत एसडीएम प्रदीप चाहर गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगापुरा मोटावतान खनन पिट में आकस्मिक चैकिंग करने पहुंचे थे। वहां एक खेत में एक डी एक्सकेवेटर मशीन पकड़ी गई जिसे सीज करने के लिए कहा गया। वहां से कुछ दूरी पर दूसरी जगह पहुंचे तो ट्रैक्टर, एक मशीन और चार डंपर खड़े मिले जिन्हें सीज कर लिया।
इस दौरान माफिया लोग पहली वाली जगह सीज की गई मशीन लेकर फरार हो गए। वहां पहुंचे तो दूसरी जगह पकड़ी छह गाडिय़ां भी ले भागे। इसकी जानकारी मिलने पर खान विभाग के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजा।
कोलायत एएमई ऑफिस के फोरमैन तीर्थराज की ओर से गजनेर पुलिस थाने में गाडिय़ां भगा ले जाने का केस दर्ज करवाया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि पहली वाली जगह पकड़ी गई मशीन गोविन्दसिंह व अजीतसिंह की और दूसरी जगह की छह गाडिय़ां भोमाराम की है।
एक मशीन लाखनसिंह की भी थी। उसने खान विभाग को 1.31 लाख रुपए की पैनल्टी देकर मशीन छुड़ा ली। गौरतलब है कि गंगापुरा वही जगह है जहां कलेक्टर-एसपी ने मौके पर क्ले का अवैध खनन पकड़ा था। दोनों अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद भी वहां अवैध खनन जारी रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26