
पैदल चल रहे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी को वाहन ने मारी टक्कर, मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे कर्मचारी की मौत हो गई। घटना नोखा थाना क्षेत्र के गांव रोड़ा के पास की है। जहां रोड़ा गांव के पास ही बाईपास पांचू पुलिये के पास अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे कर्मचारी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 59 वर्षीय रामेश्वर पुत्र दानाराम मेघवाल है, जो पोस्ट ऑफिस में कार्यरत्त था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।


