वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन जने बुरी तरह घायल

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन जने बुरी तरह घायल

बीकानेर।नोखा में सोमलसर टॉल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। यह घटना शनिवार की देर शाम को हुई। जानकारी के अनुसार रीडी बाना का निवासी सोहनलाल और फुसाराम के साथ साधासर निवासी एक अन्य व्यक्ति अपने गांव से नोखा की तरफ आ रहा थे। इसी दौरान नोखा की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों व्यक्ति घटनास्थल पर ही गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने जख्मी युवकों को अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने के दस मिनट बाद तक लोग जख्मी युवकों के इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी सेवा का इंतजार करते रहे। इसके बाद ऑन कॉल चिकित्सक के क्वार्टर से आने के बाद कुछ ही देर में तीनों घायलों का पंजीकरण कर बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक मरीज अस्पताल में कहराते रहे।अस्पताल में लगे नर्सिंग कार्मिक ही घायलों का इलाज करते हुए नजर आए। रेफर के दौरान ग्रामीणों द्वारा ही घायलों को उठाकर एम्बुलेंस में पहुंचाया। गया। जानकारी के अनुसार ऑनकॉल चिकित्सक को अस्पताल प्रशासन द्वारा इमरजेंसी रूम के पास ही स्थित दो रूम अलॉट कर रखे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |