Gold Silver

जारी है कोरोना संक्रमण का उतार चढ़ाव,अभी आएं इतने संक्रमित मामले

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना एक बार फिर उतरते ग्राफ की ओर है। शनिवार को 228 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। आमतौर पर दिन की रिपोर्ट में पांच सौ पॉजिटिव केस दिन में ही आ जाते हैं, लेकिन पिछले दो दिन से स्थिति कुछ नियंत्रण में नजर आ रही है। इसे लॉकडाउन का असर माने या जांचों का निरन्तर कम होना। खैर जो भी कारण है,फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर में पिछले दो तीन से कुछ राहत जरूर नजर आ रही है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में गोगागेट, मुरलीधर व्यास कॉलोनी,रामपुरा, बंगला नगर,पुरानी गिन्नाणी, सुभाषपुरा, इंदिरा कॉलोनी,करणी नगर,जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, तिलक नगर, कांता खतुरिया कॉलोनी, जयपुर रोड,पवनपुरी, सार्दुल कॉलोनी, शास्त्री नगर, गंगाशहर, डूंगरगढ़, देशनोक, कोलायत, महाजन व नापासर के पॉजिटिव केस है।

Join Whatsapp 26