अनियंत्रित कार नगर निगम की गाड़ी से टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे

अनियंत्रित कार नगर निगम की गाड़ी से टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे

जोधपुर। जोधपुर सर्किट हाउस रोड पर सोमवार सुबह कार व निगम गाड़ी टकरा गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। गऩीमत यह रही कि कोई जनहानी नहीं हुई। हालांकि कार की स्थिति देख हर कोई दहल गया। कार में दो लोग सवार थे। दोनों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस को कहना है कि निगम ड्राइवर व कार चालक में राजीनामा हो गया। अब क्रेन से सड़क पड़ी कार को हटाया जाएगा।
सर्किट हाउस रोड लालजी हैंडीक्राफ्ट के पास एक कार अनियंत्रित होकर नगर निगम सीवरेज की गाड़ी में जा घुसी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उनमें सवार दो लोगों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद मौके पर भीउ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की गंभीरता कार की स्थिति को देख कर लगाई जा सकती है। लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगो को कहना है कि कार अनियंत्रित हो गई थी। इसके चलते हादसा हुआ।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। निगम चालक को उदयमंदिर थाने ले जाया गया। उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सियाग ने बताया कि दोनों पार्टी में राजीनामा हो गया है। क्षतिग्रस्त कार क्रेन के माध्यम से हटा दी जाएगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |