पिंक मॉडल के उमंग- 2023 का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज हुआ समापन - Khulasa Online पिंक मॉडल के उमंग- 2023 का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज हुआ समापन - Khulasa Online

पिंक मॉडल के उमंग- 2023 का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज हुआ समापन

खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।शुरूआत सुबह 11:00 बजे से प्रारम्भ हुई वार्षिकोत्सव ‘उमंग-2023’ के द्वितीय दिन भी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतिया दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रस्तुतीकरण हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सीनियर छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं ने सांस्कृतिक पयुशन की आकर्षक प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिया दी गई। कक्षा 9 की दीपिका एवं ग्रुप में कालबेलिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी एवं बना 10 की नंदिनी एवं ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कक्षा 11 की शैली एवं ग्रुप ने पंजाबी नृत्य मखना की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 12 की छात्राओं ने सामूहिक रूप से आकर्षक घूमर नृत्य के द्वारा राजस्थान की छवि प्रस्तुत की महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा हॉरर शो प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आज के कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि आज शिवरात्रि के दिन सीनियर छात्राओं द्वारा विव नृत्य एवं शिव पार्वती विवाह की शानदार प्रस्तुति दी जिससे सम्पूर्ण आविदारियम हर हर महादेव के जयकारे से गुण चढ़ा। शिव रात्रि के दिन दी गई इस प्रस्तुति को समस्त उपस्थित जन समूह ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य जानूदी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सीनियर छात्राओं के ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण को अभिनय व नृत्य के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया एवं रेट्रो बास की शानदार प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम के अंत में पारितोषित वितरण किया गया जिसमें गत वर्ष विभिन्न कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही वार्षिक उत्सव में सर्वोत्स प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था अध्यक्ष श्रीमती रतन देवी व्यास एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्र उदय बी एड महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री दीनदयाल व्यास ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अपने संदेश में उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर प्रगति हेतु उत्साहित किया। बी एड कॉलेज प्राचार्या श्रीमती जयश्री शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की। संस्था के सचिव श्री राजीव व्यास जी ने वार्षिकोत्सव में आये सभी विद्यार्थियों अभिभावक एवं आध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को जीवन में उत्तरोतर प्रगति करने हेतु प्रोत्साहित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26