
किसानों के मौके की पानी की बारी हुई खराब सभी किसान परेशानी में





खुलासा न्यूज़ बज्जू संवाददाता *
तिला राम आर डी 860*
बीकानेर।बज्जू उपखंड के बरसलपुर ग्राम के चक 6 BDY के पास आज सुबह अचानक 05:00 बजे नहर टूट गई ।
जिससे बरसलपुर ब्रांच के बी डी वाई के 7 चको का पानी एवं बी एम आर के 9 चको के किसानों के पानी की बारी खराब हो गई है ।
इंदिरा गांधी नहर के XEN ललित किशोर एवं JEN गोरधन मीणा मौके पर पहुंचे ।
ग्रामीणों एवं प्रशासन के सहयोग से लगातार मश्कत जारी है ।सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंदेल ने बताया कि सीमांत के क्षेत्र के किसानों में भयंकर नाराजगी है ।
मौके की बारी का पानी खराब हुआ है साथ ही क्षेत्र के किसानों से बताया की खराब हुए पानी की भरपाई नही की गई तो ग्रामीण कर सकते है बड़ा आंदोलन।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



