
समोसे में छिपकली का सच आया सामने





खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसी के भोलेपन के पीछे साजिशाना हरकत किस तरह होती है। इसका जीता जागता उदाहरण आज बीकानेर में देखने को मिला। जब एक ठग ने ठगी का नया तरीका इजाद कर शहर के एक प्रतिष्ठित नमकीन की दुकान को बदनाम करने के लिये मीडिया के सामने झूठी कहानी रची। इस ठग का खुलासा जब हुआ तो वह ठहरे हुए स्थान से ही रफू चक्कर हो गया। मामला सुबह का है। जब शहर में आएं एक ठग ने मीडियाकर्मियों को इक्कठा कर बीकानेर भुजिया भंडार से खरीदे गये समोसे में छिपकली होने की बात कहते हुए बीमार होने की नौटंकी की। उसने कहा कि इस नमकीन की दुकान से दो नमकीन के पिस खरीदे। जिसमें से एक में छिपकली निकली। इस खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आएं दुकान संचालक ने मामले के तह तक पहुंचने के लिये पुलिस की मदद से खोज खबर शुरू की तो सामने आया कि यह ठग जयपुर में भी इस तरह की करतूत कर चुका है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां से जब खुलासा ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने सोशल व इलेक्ट्रिोनिक मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद इतला दी कि यह फर्जी है और जयपुर में इस तरह की वारदात अनेक दुकानदारों के साथ कर चुका है। थाने में शिकायत करने पहुंचा इस शख्स को जब इस बात की भनक लगी तो वह मौके से गायब हो गया।


