Gold Silver

स्कूली छात्रा का आठ माह बाद पेटदर्द होने पर सच आया सामने

बीकानेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की सिणधरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और 8 महीने की गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद सिणधरी थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वो लकड़िया लाने के लिए गई थीए इस दौरान आरोपी घमडाराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। उसके कुछ दिन बाद वह स्कूल से अपने घर के लिए जा रही थी। इस दौरान आरोपी घमडाराम ने घर छोड़ने के बहाने पीड़िता को गाड़ी में बैठा लिया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ फिर दुष्कर्म किया।

डर के चलते स्कूली छात्रा ने ये बात किसी को नहीं बताई और छात्रा के पेट में दर्द होने पर उसे जोधपुर के एक अस्पताल में चेकअप के लिये लाया गया तो पता चला कि वो 8 महीने की गर्भवती है जिसके बाद उसने ये बात अपने परिजनों को बताई और सिणधरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फ रार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस आज पीड़ित नाबालिग छात्रा को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश करेगी। जहां पर सीडब्ल्यूसी के आदेश के अनुसार पुलिस पीड़िता को नारी निकेतन भेजा जाएगा।

Join Whatsapp 26