सामने आई विश्वनाथ मेघवाल को अलग से खाना परोसने की सच्चाई

सामने आई विश्वनाथ मेघवाल को अलग से खाना परोसने की सच्चाई

– खुलासा ने की वायरल फोटो की जांच-पड़ताल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। वसुन्धरा राजे के बीकानेर दौरे के दौरान विश्वनाथ मेघवाल को अलग से खाना परोसने की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

पड़ताल में सामने आया कि वसुंधरा राजे को भोजन सूरतगढ़ में खाना था, फ्लाइट दो घण्टे लेट होने के कारण तुरन्तातुरन्त में खाना धीरेरा में बनाया गया । इसलिए खाना तुरन्त सूचना पर केवल राजे के लिए बना था इसलिए केवल तीन थालियां ही लाई गई थी । वसुंधरा , झालावाड़ सांसद दुष्यंत और पत्रिका सम्पादक हरेंद्र को खाना परोसा दिया गया । इसके थोड़ी देर बाद ही डॉ विश्वनाथ भी पहुंच जाते ऐसे में राजे स्नेहवश उन्हें अपने पुत्र की कुर्सी दूर करवाकर अपने पास बिठाया और खाने का आग्रह किया । राजे के आग्रह पर मौजूद कार्यकर्ता तुरंत गाड़ी से क्रॉकरी की प्लेट्स मंगवाई गई जो डॉ विश्वनाथ और नोखा विधायक बिहारीलाल के आगे रखी गई । सबने सहृदयता से साथ बैठकर भोजन का स्वाद लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |