[t4b-ticker]

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
बीकानेर। अनियंत्रित होकर ट्रक ट्रेलर के पलट जाने और आग लग गई। घटना नोखा के रासीसर की है। जहां पर ट्रक ट्रेलर भारतमाला से नोखा की तरफ घुम रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर रैलिंग को तोड़ते पलट गया। जिसके चलते ट्रक टे्रलर के केबिन में आग लग गयी और ड्राइवर जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक ट्रेलर में पीकासर चुरू का रहने वाला सांवरनाथ था जो कि जिदा जल गया। घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे ट्रक ट्रक की आग पर काबू पाया गया लेकि तब तक ड्राइवर की मौत हो गयी थी।

Join Whatsapp