Gold Silver

बीकानेर में इस जगह अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, होटल में घुस गई ग्रीट

बीकानेर में इस जगह अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, होटल में घुस गई ग्रीट

बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के राजमार्ग -11 पर जोधासर व झंझेऊ के बीच अनियंत्रित होकर ट्रक एक होटल में पलट गया और ट्रक में भरी हुई ग्रीट होटल में भर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में होटल कर्मी बाल-बाल बच गए। हेड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे होटल मालिक बेनीसर निवासी बीरबल राम व उनके कार्मिक होटल में बैठे थे। तभी एक ट्रक आकर पलट गया और ट्रक की ग्रीट होटल में बिखर गई। घटना होते ही सामने होटल वाले एवं आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि ट्रक में भरी ग्रीट होटल में पसर गई। इसके चलते मामूली चोट के अतिरिक्त सभी होटल कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया

Join Whatsapp 26