ट्रक ने खड़ी बस में जा घुसी, बड़ा हादसा होते होते बचे

ट्रक ने खड़ी बस में जा घुसी, बड़ा हादसा होते होते बचे

बीकानेर। शनिवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर चौराहे जयपुर से बीकानेर जा रही स्लीपर बस में एक ट्रक टकरा गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि स्लीपर बस रात को करीब 3 बजे बस जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर सवारियों को उतारा था। वहां से रवाना होते समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस का पिछला हिस्सा ओर ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह तो गनीमत रही कि बस खड़ी थी और उसकी पीछे की सीटें खाली थी। इसलिए हादसे में जनहानि नही हुई। शुक्रवार सुबह भी हाइवे पर एक स्कूल कैम्पर पलट गई थी। लेकिन उसमे भी बच्चे नही होने के कारण हादसा टल गया। लगातार दो दिनों से हाइवे पर हादसे तो हो रहे है पर जान माल की हानि नही होने से क्षेत्रवासी चेन की सांसे ले रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |