
बीकानेर: इस जगह सर्विस सेंटर से ही गायब हो गया ट्रक, पढ़ें पूरी खबर




बीकानेर: इस जगह सर्विस सेंटर से ही गायब हो गया ट्रक, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। नोखा में बुधरो की ढाणी स्थित एक सर्विस सेंटर से एक ट्रक गायब हो गया। जेगला गांव निवासी ट्रक मालिक सुनील कुमार बिश्नोई ने इस संबंध में नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुनील कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका 10 चक्का ट्रक लगभग 15 दिन पहले सर्विस करवाने के लिए बुधरो की ढाणी के एक सर्विस सेंटर पर खड़ा किया गया था। 1 दिसंबर को जब वे ट्रक लेने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक लेकर चला गया है।
ट्रक मालिक के अनुसार, सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने समझा कि ट्रक मालिक का ही कोई ड्राइवर गाड़ी लेकर गया होगा। इसलिए, उन्होंने किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं की। ट्रक की सर्विस का भुगतान पहले ही किया जा चुका था। सुनील कुमार ने यह भी बताया कि वे अपनी गाड़ियों की सर्विस लंबे समय से इसी सेंटर पर करवाते आ रहे हैं। इस कारण सर्विस सेंटर के कर्मचारियों को कोई शक नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रक मालिक ने नोखा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ट्रक ले जाने की रिपोर्ट दी है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।




