
तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने युवक को लिया अपनी चपेट में






बीकानेर। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहां पर यातायात का दबाब नहीं बढ़ा है। यातायात के बढ़ते दबाब व शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश से आये दिन हादसे होते है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार शाम को एक हलवाई अपना काम करके घर की तरफ जा रहा था तभी अंबेडकर सर्किल के पास तेज गति से आये ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ पर गिर गया जिससे उसके सिर व अन्य जगहों पर चोटे आई। मजे की बात टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को भगा कर ले गया। बड़ा बाजार के निवासी हैदर अली ने घटना को देखकर युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया और उसको इलाज करवा। हैदर अली ने बताया घायल युवक गोगागेट के पास बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास संदीप पुत्र उत्तम सिंधी था। घटना की सूचना कोटगेट पुलिस को दे दी थी।


