हर स्वास्थ्य कर्मी के घर लहराएगा तिरंगा, सभी अस्पतालों पर लेंगे शपथ

हर स्वास्थ्य कर्मी के घर लहराएगा तिरंगा, सभी अस्पतालों पर लेंगे शपथ

बीकानेर। जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी – कर्मचारी अपने घर तिरंगा लहराएंगे। देश की शान तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड भी करेंगे। भारत सरकार द्वारा चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस से एक दिवस पूर्व सभी राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर हर घर तिरंगा शपथ भी दिलाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर जॉन के उपनिदेशक डॉक्टर राहुल हर्ष ने बताया कि संभाग के चारों जिलों में उक्त गतिविधि के लिए जोश के साथ तैयारी की गई है। सभी पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल पर ही नहीं बल्कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी यह गतिविधि आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार प्रात: 10:30 पर बीकानेर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ हर घर तिरंगा शपथ ली जाएगी। सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने घरों पर भी तिरंगा लहराकर सेल्फी ली जाएगी जिसे harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। तिरंगे को भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के तहत संपूर्ण प्रोटोकॉल और सम्मान के साथ ही फहराया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |