
खजांची मार्केट एसोसिशन ने किया कोटगेट थानाधिकारी का सम्मान






बीकानेर ।आज कोटगेट थानाधिकारी के पद पे जॉइन करने पर खजांची मार्केट द्वारा सम्मान किया गया । इस मौके पे मार्केट के
शिव सिंह चिराना अध्यक्ष, मनीष कामरा सचिव ने स्वागत किया। मार्केट के व्यापारी छोटू बछावत, मुकेश दैया, ,रमेश मूंधड़ा, सुहाग साड़ी के ओनर सुभम अरोड़ा ,खजांची ज्वैल्स के ओनर मुदित खजांची, सांवरमल जी, अज्जु मोतीवाला,फैसल, राजेन्द्र सिंह, जेठू भाटी आदि व्यापारी उपस्थित हुये। मार्केट के व्यापारियों ये पुलिस की गश्त बढ़ाने की बात की गई ताकि लूट पाट की घटनाओं पे अंकुश लग सके और व्यापारी बिना भय के व्यापार कर सके। थानाधिकारी प्रदीप चारण ने भी व्यापारियों को आस्वस्त किया कि आप बिलकुल भय मुक्त होकर काम करे । पुलिस द्वारा दीपावली त्योहार को देखते हुए पूरा जाब्ता मौजूद रहेगा जो समय समय पे मार्केट में गश्त करता रहेगा।


