
शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारु करने में यातायात विभाग पूरी तरह फेल




शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारु करने में यातायात विभाग पूरी तरह फेल
बीकानेर। बीकानेर शहर पिछले काफी लंबे समय यातायात व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। शहर के प्रमुख मार्गो पर सुबह से लेकर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर यातायात विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। विभाग सिर्फ अपने हेलमेट व अन्य साधनों से बस टारगेट पूरा करने में लगी रहती है। शहर की सडक़ों पर ठेलों वालों ने मुख्य सडक़ केईएम रोड के दोनों तरफ फल सब्जी के गाड़े लगे है उनको हटाया नहीं जा रहा है। इसी तरह टैक्सी चालकों द्वारा फड़ बाजार व प्रेमजीपोइेंट के पास किनारे पर अपनी तिपाहिया वाहन लगा लेते है जिससे दोनों तरफ जाम लग जाता है। इसी तरह रानी बाजार पुलिस व अण्डर पास के पास दिनभर में सैकड़ों बार जाम लगता है। वहीं मारवाड़ अस्पताल के पास जाम रहता है इसका मुख्य सडक़ पर अस्पताल में दिखाने वाले मरीजों के परिजनों की गाडिय़ां खड़ी हो जाती है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है लेकिन यातायात विभाग ने आज तक ऐसी कोई कार्यवाही की है जिससे की आमजन को राहत मिल सके। सांखला फाटक व कोटगेट के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक तरफा रास्ता किया गया था लेकिन यातायात कर्मी खड़े होने केबावजूद भी दोनों तरफ आमने सामने वाहन आ जाने से जाम लग जाता है जो करीब एक घंटे तक लगते है। ऐसे जाम दिनभर लगते है। बड़ा बाजार इलाके में स्थिति और ज्यादा खराब है क्योकि यातायातकर्मी की ड्यूटी लगी नहीं होने के कारण तिपाहिया वाहन चालकों द्वारा दिनभर जाम लगाते है। दूसरा सभी दुकानदारों ने अपना सामान दुकाने के आगे तीन फुट तक आ रखे है जिससे आमजन को भंयकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मोहता चौक में शाम को स्थिति ऐसी बनती है जिससे आमजन को निकलना दूभर हो जाता है। कभी कभी तो ऐसा लगता है कि बीकानेर शहर में यातायात विभाग बना है या नहीं। अगर देखा जाये तो पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रखी है।




