बीकानेर के व्यापारियों ने पुलिस को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम

बीकानेर के व्यापारियों ने पुलिस को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हुई बीकानेर में अपराधिक वारदातों से आहत बीकानेर के व्यापारियों ने आज एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णिया को ज्ञापन सौँ कर 12 घंटे में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि अगर 12 घंटे में हमलावर गिरफ्तार नही होते है तो बीकानेर के व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगें। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 20 को बीकानेर जैसे शांतप्रिय शहर में लगातार 3 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसमें शहर के प्रमुख व्यापारियों से फिरोती की मांग कर फायरिंग जैसे कृत्य किये गये। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को फोन पर धमकाया गया और फिरोती ना देने पर उनके घरों व गाडिय़ों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। शहर में ऐसी फायरिंग की घटनाओं से व्यापारियों व आमजन में भय व्याप्त है और अपराधी बेखोफ इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ज्ञापन में यह हुए शामिल
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, महेश कोठारी, के.के. मेहता, शिवदयाल बोहरा सहित अनेक व्यापारी व उद्यमी उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |