Gold Silver

कोतवाली थाने के सामने व्यापारी के साथ 70 हजार रुपये की हुई ठगी

नागौर। नागौर शहर में कोतवाली थाने के ठीक सामने फ्लाईओवर के नीचे एक बुजुर्ग किराना व्यापारी से 70 हजार रुपए की लूट सामने आई है। घटना शनिवार की है। बुजुर्ग कृषि मंडी में सामान खरीदने आया था। उसके पास थैली में एक लाख 16 हजार रुपये थे। वो कृषि मंडी से बाहर निकला ही था कि एक के बाद एक आए 4 बाइक सवार युवकों ने उसे रुकवा लिया। सभी ने हेलमेट पहने हुए थे और एक ही ड्रेस में थे। उन्होंने व्यापारी को कहा कि शहर में स्मैक पकडऩे का अभियान चल रहा है। अपनी थैली चेक कराओ। इस पर व्यापारी ने थैली दिखा दी। इसके बाद वो चले गए। थोड़ी देर बाद व्यापारी ने थैली में देखा तो उसमे 70 हजार रुपये कम थे। वो तुरंत कोतवाली थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
हुक्मीचंद पंवार निवासी हेमलसार ने बताया कि वो शनिवार को नागौर स्थित कृषि मंडी में किराना सामन खरीदने गया था। उसके पास थैली में एक लाख 16 हजार रुपये थे। इस दौरान जब वो वहां से वापस निकला तो फ्लाईओवर के पास एक बाइक सवार युवक ने उन्हें आवाज दी और रुकवा लिया। इसके बाद एक के बाद एक कुल 3 युवक और आ गए। सभी ने हेलमेट पहने हुए थे और एक ही ड्रेस में थे। उन्होंने व्यापारी को कहा कि शहर में स्मैक पकडऩे का अभियान चल रहा है। अपनी थैली चेक कराओ। हुक्मीचंद ने सोचा पुलिसवाले हैं, इसलिए उसने थैली खोलकर दिखा दी। इसके बाद वो चले गए। थोड़ी देर बाद व्यापारी ने थैली में देखा तो उसमे 70 हजार रुपये गायब थे।

Join Whatsapp 26