Gold Silver

सर्दी का सितम ऐसा कि पानी का जम गई बर्फ

 

बीकानेर/जयपुर । उत्तरी पूर्वी राजस्थान अब पूरी तरह फिर से सर्दी की चपेट में है। एक साथ तीन शहरों चूरू, फतेहपुर और माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंचा। और इधर कुछ स्थानों पर तो पानी जमकर बर्फ में तब्दील हो गया। इधर, बीते दिन भी जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।सर्दी बढ़ ने का एक कारण हवा भी रही। ठंडी हवा के कारण फतेहपुर, माउंट आबू, चूरू के खुले इलाकों में पानी जमकर बर्फ बन गया। चूरू में बीती रात तो सीजन की सबसे सर्द रातर ही और पहली बार पारा माइनस में दर्ज हुआ। कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं क्षेत्रों में रहा। वदित रहे मौसम केन्द्र जयपुर ने आगामी 3दि न के लिए तेज कड़ाके की सर्दी कीचेतावनी जारी करते हुए जयपुर, भरतपुरऔर बीकानेर संभाग के जिलों के लिएऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp 26