ठग बाजों ने पुलिस के कांस्टेबल को भी नहीं बख्शा, खाते से पार किया लाखों रुपये

ठग बाजों ने पुलिस के कांस्टेबल को भी नहीं बख्शा, खाते से पार किया लाखों रुपये

चूरू। चूरू पुलिस लाइन में कार्यरत एक कांस्टेबल के खाते से किसी व्यक्ति ने एप डाउनलोड करवाने के बहाने 1.24 लाख रुपए निकाल लिए। घटना के 19 दिन बाद कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार बिजेंद्र पुत्र बीरबल मेघवाल निवासी बीबीपुर बड़ा, फतेहपुर (सीकर) हाल कांस्टेबल चूरू पुलिस लाइन ने रिपोर्ट दी कि उसने तीन मई को ऑनलाइन सेविंग मशीन मंगवाई थी। 10 मई को सेविंग मशीन टूटी हुई आई, तो उसने 11 को ऑनलाइन कंपनी के टोल फ्री पर फोन किया।
उसके कुछ समय बाद ही उसके पास किसी व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए फोन कर रिफंड के बारे में बात करने लगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने रिफंड के लिए उसे एक एप डाउनलोड करने का बोला और इसके चलते उसने सारी जानकारी ले ली। उसके कुछ ही देर बाद उसके खाते से एक लाख 24 हजार 980 रुपए निकल गए। उक्त व्यक्ति ने उसके खाते से रुपए निकाल लिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |