इस माह से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, इस बार ये नई टीमें होंगी शामिल, 28 को होगा फाइनल मुकाबला

इस माह से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, इस बार ये नई टीमें होंगी शामिल, 28 को होगा फाइनल मुकाबला

नईदिल्ली. आइपीएल 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और टूर्नामेंट का फ ाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइपीएल के सभी मुकाबले अहमदाबाद, मुंबई और पुणे के 6 मैदानों पर खेले जा सकते हैं। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र और प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई फ रवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है।

आइपीएल 2022 में दो नई टीम खेलने वाली हैं। लखनऊ और अहमदाबाद। लखनऊ टीम के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की है। बता दें कि टीम ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। पहली बार आइपीएल में लखनऊ टीम खेलने जा रही है। गंभीर और संजीव गोयनका ने योगी आदित्यनाथ को इस दौरान एक बैट भी गिफ्ट किया।

आइपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में आ गई है। जब नीलामी में महंगे दामों पर कुछ खिलाड़ियों को खरीदने से खफ ा सहायक कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह साइमन हेलमोट टीम के सहायक कोच होंगे। साइमन ऑस्ट्रेलिया के हैं और इससे पहले बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच भी रह चुके हैं।

कैटिच, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी को सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ में जोड़ा गया था जिसमें मुख्य कोच टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन भी हैं। कैटिच ने नीलामी के बाद शुक्रवार को इस्तीफ ा दे दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |