
तीन दिवसीय जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आज हुआ समापन, कुल 22 टीमों ने लिया भाग







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कबड्डी संघ, बीकानेर के तत्वाधान में कैप्टन चन्दर चौधरी कबड्डी मैदान पर जिला स्तरीय अंडर -18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिला कबड्डी संघ के सचिव जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बालक वर्ग में 15 तथा बालिका वर्ग में 7 टीमों ने भाग लिया। जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आज बालक एव बालिका वर्ग के सेमिफाइनल एव फाइनल मैच खेले गए, जिसमे 13 नेशनल मैडल विजेता खिलाडिय़ों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। समापन के अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास ने कब्बड्डी में गत वर्ष बीकानेर टीम के नेशनल स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और 24 खिलाडिय़ों को कबड्डी के मैट शुज दिये। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शंकरलाल प्रजापात, विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय सभा अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया, डॉ रविन्द्र सिंह राजपुरोहित, राजस्थान कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष जगन पुनिया, पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरी, संरक्षक दानवीर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष सुरेश व्यास, जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष दिलकान्त सिंह माचरा, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा, ऋषिमोहन जोशी, चन्द्रमोहन जोशी, सिताराम सियाग, सरजुनारायण पुरोहित, भगीरथ गोदारा, रेखाराम भाम्भू, अमित चौधरी, डॉ रामप्रकाश सांगवा, केवलचन्द कम्बोज, मनोज कुमार आर्य, जगदीश सारण, सहित कब्बड्डी खेल से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।


